कुछ शुरुआती दौर

See this page in English

आज की भागती दौड़ती जिदगी में खाना बनाने के लिए अब ज्यादा समय नहीं मिलता ऐसे में अगर कुछ तैयारी पहले से करके रख लें तो खाना बनाना आसान हो जाता है। जैसे प्याज टमाटर का मसाला अगर पहले तैयार कर लें तो पनीर की करी हो या छोले राजमा या फिर कोफ्ते सब चटपट बन जाते हैं। यहाँ पर हम आपको कुछ बहुत ही आसान दिखने वाली शुरुआती विधियाँ बता रहे हैं.

basic preprations

वैसे तो आजकल सभी चीज़ आसानी से बाजार में उपलब्ध हैं लेकिन घर पर बने मसालों की खुशबू ही अलग होती है. कुछ चीज़ें जो देखने में बहुत साधारण लगती हैं लेकिन वो खाने का स्वाद बढाने के लिए ज़रूरी हैं, जैसे कि पुदीना पाउडर- रायते में पुदीना पाउडर डालने पर वो लाजवाब हो जाता है. इसी तरह भुना जीरा भी अपनी भीनी-भीनी खुश्बू से दही का स्वाद बढ़ा देता है. गरम मसाला भी कभी अगर आप घर पर पीसें तो उसकी खुश्बू पड़ोस तक आएगी.....तो चलिए आजमाते हैं कुछ आसान विधियाँ जो बढ़ा देती हैं खाने का स्वाद.