क्रिसमस और नववर्ष के लिए कुकीज और केक

Share
See this page in English

मेरे प्यारे पाठकों,

दुनिया भर में मनाया जाने वाला त्यौहार क्रिसमस यानी कि बड़ा दिन 25 दिसंबर को है. अमेरिका में क्रिसमस के मौके पर ख़ासी धूम होती है. जगह जगह सजी झालरे, सजी हुई दुकानें, सड़कें , बाजार और घर. एक खास माहौल होता है विदेश में इस मौके पर जैसा की आप भारत में दीवाली के मौके पर देखते हैं.

क्रिसमस ट्री की सजावट तो खैर देखते ही बनती है. नीचे लगी फोटो कुछ अलग अलग थीम के सजे क्रिसमस ट्री की हैं जो एक नीलामी समारोह के लिए सजाए गये हैं.......

 christmas tree for auction

पश्चिमी देशों में घर, स्कूल, ऑफिस, दुकान, बैंक यानि कि हर जगह क्रिसमस ट्री लगाये जाते हैं. बच्चों में खासतौर पर क्रिसमस का बहुत इंतजार रहता है कि इस ख़ास दिन सांता क्लास्ज़ उनके लिए कुछ उपहार लायेंगें.

 christmas tree for auction

बड़े दिन के बाद भी पार्टी चलती रहती हैं और फिर आता है 31 दिसंबर की पार्टी और साथ में नव वर्ष. तो चलिए हम भी कुछ तैयारी करते हैं इन त्यौहारों के मौसम पर बनाते हैं बिना अंडे के कुछ केक, कुकीज, इत्‍यादि. तो आप भी गरमाइए ओवेन और बनाइए कुछ स्वादिष्ट केक शेक. ..

क्रिसमस और नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें,
शुचि

कुछ और केक और कुकीज

कुछ मॉकटेल