दही के आलू

साझा करें
See this recipe in English

दही के आलू चटपट बनने वाला बहुत स्वादिष्ट व्यंजन है. दही के आलू बनाने के लिए गाढ़े दही में नमक मिर्च मिलाएं और उबले कटे हुए आलू, लीजिये तैयार हो गए दही के आलू. है न एकदम आसान और स्वाद में बेमिसाल! दही कैल्शियम का अच्छा स्रोत है. इसमे प्रोटीन भी प्रचुर मात्रा में होती है. उपवास के दिनों में अधिकतर परिवारों में दही खाया जाता है. स्वादिष्ट दही के आलू व्रत में बहुत अच्छे लगते हैं. कुटु और सिंघाड़े के व्यंजन गर्म तासीर के होते हैं, इसीलिए इन्हें दही के व्यंजनों के साथ परोसा जाता है. एक बहुत ही आसान सी विधि दही के फलाहारी आलू बनाने की. शुभकामनाओं के साथ, शुचि

dahi ke aloo
तैयारी का समय: 5 मिनट
पकाने का समय: 0 मिनट
लगभग 150 कैलोरी हर सर्विंग में

 सामग्री(4 लोगों के लिए)

  • उबले आलू 5-6 मध्यम
  • दही 500 ग्राम
  • सेंधा नमक 1½ छोटा चम्मच/ स्वादानुसार
  • हरी मिर्चें 2
  • लाल मिर्च/ काली मिर्च पाउडर ¼ छोटा चम्मच
  • कटी हुई हरी धनिया 1 बड़ा चम्मच

बनाने की विधि :

  1. आलू को छीलकर उन्हे गोल-गोल या फिर अपनी पसंद अनुसार काट लें.
  2. हरी मिर्च का डंठल हटा कर और उसे अच्छे से धो कर महीन-महीन काट लें.
  3. दही का अतिरिक्त पानी हटा कर दही को अच्छे से फेंट लें, अब इसमें कटे आलू, नमक, कटी हरी मिर्च और लाल मिर्च पाउडर मिलाएँ.
  4. कटी हुई हरी धनिया से सजाएँ.
  5. स्वादिष्ट दही के आलू को व्रत के लिए कुटु के चीले या फिर सिंघाड़े के चीले के साथ सर्व करें.
dahi ke aloo

कुछ नुस्खे/ सुझाव -

  1. दही के आलू के लिए गाढ़े दही का उपयोग ज्यादा सही रहता है.
  2. अगर आपका कभी सब्जी बनाने का मन नहीं तो दही के आलू बनाइए और पराठे के साथ सर्व करिए ब- हुत स्वादिष्ट कॉम्बो है यह.