हल्दी के फायदे | गुणकारी हल्दी

Share
Read this page in English

हल्दी गुणों का खजाना है. हल्दी को संस्कृत में हरिद्रा कहते हैं. यह अदरक के परिवार जिंजीबेरेसी (Zingiberaceae) की सदस्य है. हल्दी का वानस्पतिक नाम Curcuma longa (कुरकुमा लोंगा) है.

homegrown-turmeric

हल्दी कंद है जिसे बड़ी आसानी से घर पर उगाया जा सकता है. हल्दी का पौधा बहुवार्षिक होता है, यह गर्मी की फसल है लेकिन इसे तेज धूप पसंद नहीं है. हल्दी के पत्ते, तना और कंद सभी का प्रयोग खाने और औषधी बनाने में किया जाता है. नीचे लगी फोटो में हमारे घर पर उगाई गयी हल्दी के पौधे की कुछ अवस्थाएं दिखाई गयी हैं. हम हल्दी के पत्तों, तने और कंद सभी का उपयोग खाने में करते हैं.

turmeric leaves

हल्दी के अन्दर एक ख़ास रसायन होता है जिसे करक्यूमिन(curcumin) कहते हैं. यह रसायन गहरे पीले रंग का होता है. जब इसमें क्षार (base/ alkali) मिलाया जाता है तो यह बादामी-लाल रंग का हो जाता है. आप चाहें तो घर पर यह प्रयोग कर सकते हैं. हल्दी में खाने वाला सोडा, जिसे सोडियम बैकर्बोनेट कहते हैं, मिलाएं. थोडा पानी डालकर घोल बनायें. कुछ मिनट में यह लाल बादामी हो जायेगा.

हल्दी का जिक्र आयुर्वेद और सभी भारतीय पौराणिक किताबों में है. आयुर्वेद में हल्दी का उपयोग मसाले के साथ साथ औषधियों में भी किया गया है.

turmeric leaves

भारतीय खाने में हल्दी का प्रयोग सर्वज्ञात है. भारत के लगभग सभी प्रान्तों में रोजाना के खाने में हल्दी का इस्तेमाल होता है. दाल, सब्जी, से लेकर पराठे, अचार आदि सभी में हल्दी का इस्तेमाल होता है. भारतीय मसालदान में हल्दी का प्रमुख स्थान है.

imdian spice box

आयुर्वेद के अनुसार हल्दी बहुपयोगी है. हल्दी के कुछ प्रमुख उपयोग निम्न हैं.

  1. हल्दी को प्राकृतिक एंटीबायोटिक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.
  2. हल्दी में ५-६ % उड़नशील तैल हैं जिनकी गंध कपूर के जैसे होती है. यह स्नेह्द्रव्य कोलेस्ट्राल को घुलाने के लिए बहुत अच्छे हैं.
  3. खांसी को दूर करने के लिए पिसी हल्दी को जरा सा भून कर इसे कच्चे शहद में मिलाकर चाटने से आराम मिलता है.
  4. जुकाम और गले दर्द में गुनगुने दूध में पिसी हल्दी, को शहद के साथ दूध में मिलाकर पीने से आराम मिलता है.
  5. हल्दी का उपयोग, फोड़ा फुंसी, घाव, की सफाई आदि में भी किया जाता है. गुनगुने सरसों के तेल में पिसी हल्दी को मिला कर इसकी पुल्टिस फोड़े को ठीक करने में बहुत कारगर सिद्ध होती है. ये मेरी आजमाई हुई विधि है.
  6. हल्दी का प्रयोग दर्द निवारक के रूप में भी होता है.
  7. हल्दी का प्रयोग उबटन में भी होता है.
  8. हल्दी को बहुत शुभ माना जाता है और कुमकुम और हल्दी का प्रयोग पूजा में भी होता है.

हल्दी के बारे में आज का विज्ञान क्या कहता है-

  1. जहाँ सदियों पुराने आयुर्वेद में हल्दी की भूरी-भूरी प्रसंशा की गयी है वहीं आज विज्ञान भी हल्दी पर नयी-नयी शोध कर रहा है. अभी हाल ही में की गयी एक शोध के मुताबिक अगर हल्दी को सीधे कैंसर सेल तक पहुँचाया जा सके तो यह कैंसर सेल को ख़त्म करने की क्षमता रखती है.
  2. आज के विज्ञान और तमाम शोध के आधार पर हल्दी के उपयोग से अल्जाईमेर बीमारी को कम होने की बात भी कही गयी है. शोध के आधार पर ऐसा माना जा रहा है कि भारत में अल्जाईमेर पश्चिमी जगत के मुकाबले कम है क्योंकि भारतीय खाने में रोजाना में हल्दी का उपयोग होता है. इसके साथ ही साथ हल्दी अल्जाईमेर बीमारी के इलाज के रूप में भी देखी जा रही है .

भारतीय खाने में पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर लेकर दक्षिण तक हल्दी का खूब प्रयोग किया जाता है. नीचे कुछ ख़ास व्यनजन निमने हल्दी के उपयोग को बताया गया है.