मलाई कोफ्ता

साझा करें
See this recipe in English

मलाई कोफ्ता, जैसा की नाम से ही जाहिर हो रहा है यह हल्के मसाले में बना बहुत ही राजसी व्यंजन है. पनीर और आलू से बनाए गये यह कोफ्ते बहुत स्वादिष्ट होते है. मलाई कोफ्ते की करी भी रिच होती है, इसमें काजू पेस्ट और खोया भी होता है. मलाई कोफ्ते कि करी को बनाने के कई तरीके होते हैं कुछ लोग जहाँ इसे प्याज टमाटर कि करी में बनाना पसंद करते हैं वहीँ उत्तर भारत में मलाई कोफ्ता काजू कि बनी सफेद करी में भी परोसा जाता है. मैंने बिना प्याज और लहसुन के भी मलाई कोफ्ते कि करी बनायी है जो बहुत स्वादिष्ट लगती है. यहाँ हम प्याज टमाटर के साथ आपको मलाई कोफ्ता बनाना बता रहे हैं.

मलाई कोफ्ता की करी प्याज और टमाटर के साथ सुगन्धित मसालों को मिलकर बनायीं जाती है. अगर आपका परिवार वैष्णव है तो आप चाहें तो इस करी को बिना प्याज के भी बना सकते हैं. तो इस बार त्यौहारों पर बनाइए मलाई कोफ्ते और कृपया हमें अपनी राय जरूर लिखें.शुभकामनाओं के साथ, शुचि

malai kofte
तैयारी का समय : 10 मिनट
पकाने का समय : 30 मिनट
लगभग 500 कैलोरी हर सर्विंग में

सामग्री लगभग १६ कोफ्ते के लिए

  • पनीर 100 ग्राम
  • उबले आलू 4 मध्यम
  • नमक 1 छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर ¼ छोटा चम्मच
  • कॉर्न स्टार्च 1½ बड़ा चम्मच
  • किशमिश 16
  • कटा हरा धनिया 1 बड़ा चम्मच
  • तेल तलने के लिए

करी की सामग्री

  • हरी मिर्च 1-2
  • प्याज 1 बड़ा
  • अदरक का टुकड़ा 1 इंच
  • टमाटर प्यूरी ½ कप
  • लाल मिर्च पाउडर ½ छोटा चम्मच
  • धनिया पाउडर 1 छोटा चम्मच
  • नमक 1 छोटा चम्मच
  • गरम मसाला 1 छोटा चम्मच
  • खोया ½ कप
  • काजू ¼ कप
  • मक्खन/ घी 2 बड़ा चम्मच
  • कटा हरा धनिया 1 बड़ा चम्मच
  • पानी लगभग 2 कप

कोफ्ते बनाने की विधि

  1. उबले आलू को छीलकर घिस लें.
  2. पनीर को भी अच्छे से मसल लें.
  3. एक कटोरे में घिसे आलू , पनीर, नमक, लाल मिर्च पाउडर, कॉर्न स्टार्च और कटा हरा धनिया डालकर लेकर अच्छे से सभी सामग्री को मिलाएँ.
malai kofte mix
  1. अब इस आलू पनीर मसाले को 16 भागों में बाटिए. अब इनको गोल करें, थोड़ा बीच से दबा कर चपटा करें. अब इसके बीच में एक किशमिश रखकर कोफ्ते के किनारों को मिलते हुए बंद करें और मन चाहा आकार दें.
malai kofte mixture
  1. इसी तरह से सभी कोफ्ते बना लें. मैंने अंडाकार कोफ्ते बनायें हैं लेकिन आप अपनी पसंद के हिसाब से गोल या चपटे कोफ्ते भी बना सकते हैं.
malai kofte ready to fry
  1. कड़ाही में तेल गरम करिए और मध्यम से तेज आँच पर कोफ्ते तलिए. इस प्रक्रिया में तकरीबन 4-5 मिनट का समय लगता है. अगर आप पहली बार कोफ्ते बना रहे हैं तो पहले एक कोफ्ते को तेल में डालकर देख लें, की तेल ठीक से गरम है और कोफ्ते फट तो नही रहे हैं. अगर कोफ्ते फट रहे हैं तो आप थोडा सा कॉर्न फ्लौर और दाल सकते हैं.
malai kofte frying
  1. कोफ्ते को किचन पेपर पर निकाल लें.
  2. इसी प्रकार सभी कोफ्तों को तल लें.

करी बनाने की विधि

  1. प्याज और अदरक का छिलका उतारकर धो लें. हरी मिर्च का डंठल हटा कर धो लें. प्याज को एक इंच के टुकड़ों में काट लें. अदरक को भी बारीक़ काटकर अलग रखें.
  2. काजू को गरम पानी में 5 मिनट के लिए भिगो दें, फिर ग्राइंडर में पीस लें.
  3. अब एक कड़ाही में 1 चम्मच तेल गरम करिए और कटे हुए प्याज को 4-5 मिनट या फिर गुलाबी होने तक भूनें. आँच को बंद कर दें और प्याज को ठंडा होने दें.
onion frying for malai kofte
  1. भुने प्याज, अदरक, और हरी मिर्च का ग्राइंडर में पेस्ट बनाएँ.
onion frying for malai kofte
  1. अब उसी कड़ाही में 1 चम्मच तेल/ मक्खन डालिए और प्याज का पेस्ट डालकर तेल छोड़ने तक भूनिए. इसमें तकरीबन 3-4 मिनट का समय लगता है.
onion frying for malai kofte
  1. अब इसमें धनिया पाउडर, और लाल मिर्च पाउडर डालकर एक और मिनट के लिए भूनिए.
  2. अब टमाटर की प्यूरी, नमक, और गरम मसाला डालें और तेल छोड़ने तक भूनें. इसमें तकरीबन 3-4 मिनट का समय लगता है.
tomato frying for malai kofte
  1. अब काजू का पेस्ट डालें और एक और मिनट के लिए भूनें.
  2. खोए को अच्छे से मसल लें और एक कप गरम पानी में 5 मिनट के लिए भिगो कर रखें.
grated mawa for malai kofta curry
  1. अब खोए को भुने मसाले में डालें और साथ में डालें एक और कप पानी और एक उबाल आने दें. आँच धीमी करके कुछ और देर पकने दें. अगर करी अभी भी गाढ़ी है तो थोड़ा और पानी डालिए और उबाल के बाद जब करी पाक जाये तो आँच बंद कर दीजिए. मलाई कोफ्ते कि करी अब तैयार है.
  2. <
malai kofta curry
मलाई कोफ्ते की करी
  1. कोफ्तों को एक serving दिश में सजाएँ. गरम करी को कोफ्ते के ऊपर डालें .
  2. कटी हरी धनिया से सज़ा कर परोसें इन जायकेदार मलाई कोफ्ता को.
  3. इन स्वादिष्ट, राजसी कोफ्ते को किसी भी रोटी, पूरी या फिर अपनी पसंद के पराठे के साथ परोसें.

कुछ नुस्खे / टिप्स :

  1. कोफ्ते करी में पहले से नहीं डालें, नहीं तो वे बिल्कुल घुल जाएँगे. मलाई कोफ्ते काफ़ी नाज़ुक होते हैं, इसीलिए, कोफ्ते सर्विंग डिश में सजाएँ, और उसके ऊपर करी डालें.
  2. अगर आपके घर के आस पास खोया या मावा नहीं मिलता हो, तो दो कप दूध लेकर गर्म करें, और धीमी आँच पर गाढ़ा कर लें. इस गाढ़े दूध को ही खोए की जगह इस्तेमाल करें. आप तजि क्रीम या फिर मलाई भी डाल सकते हैं.
  3. मलाई कोफ्ते की करी में बहुत तेज महक नहीं होती है इसीलिए प्याज को भून कर पीसा है लेकिन आप चाहें तो सीधे प्याज पीस कर भी भून सकते हैं.
  4. अगर आपके घर के आस पास खोया या मावा नहीं मिलता हो, तो े एक कप दूध लेकर गर्म करें, और धीमी आँच पर गाढ़ा कर लें. इस गाढ़े दूध को ही खोए की जगह इस्तेमाल करें.
  5. काजू पेस्ट की जगह आप ताजी क्रीम भी डाल सकते हैं.
  6. मैं मलाई कोफ्ते की करी में हल्दी नहीं डालती हूँ, लेकिन अगर आपको नारंगी रंग की करी चाहिए, तो थोड़ी सी हल्दी डाल सकते हैं.