आटे के लड्डू

साझा करें
See this recipe in English

आटे के लड्डू संपूर्ण भारत वर्ष में बहुत प्रसिद्ध हैं. लड्डू बनाने की भी अलग अलग विधियाँ होती हैं. यह लड्डू बनाने की एक पारंपरिक उत्तर भारतीय शैली है. इसमें मैने गोंद भी डाली है जिससे ना केवल लड्डू का स्वाद बढ़ता है बल्कि गोंद सेहत के लिए भी अच्छी होती है ख़ासतौर पर जाड़े में. तो इस बार दीवाली पर बनाइए आटे के लड्डू.......

besan ke ladoo

सामग्री
(20 लड्डू के लिए)

  • गेहूँ का आटा 2 कप
  • घी ¾-1 कप
  • शक्कर 1 कप
  • बादाम ¼ कप
  • खाने वाली गोंद 2 बड़े चम्मच

बनाने की विधि

  1. बादाम को महीन- महीन काट लें या फिर ग्राइंडर में पीस लें.
  2. एक कड़ाही में घी गरम करें और मध्यम से तेज आँच पर गोंद को तलें. तली हुई गोंद को अलग रखें ठंडा होने के लिए.
edible gums तली हुई गोंद
गोंद                                                                 गोंद घी में तली जा रही गोंद
  1. ठंडा हो जाने पर तली हुई गोंद को ग्राइंडर में पीस लें या फिर मूसल से कूट लें.
fried edible gums grounded edible gums
तली हुई गोंद                                                                   पिसी हुई गोंद
  1. अब उसी कड़ाही में (जिसमें गोंद तली थी) जो घी है, उसमें आटा डालें और मध्यम आँच पर आटे को 10 मिनट तक भूनें.
just after adding the flour in ghee after 10 minutes of frying
घी में आटा डालने के तुरंत बाद                                                           10 मिनट आटा भूनने के बाद
  1. अब आँच को धीमा कर दें और आटे के लाल होने तक भूनें. जब आटा भुन जाता है तो बहुत सोंधी सी खुश्बू आती है. आटे को इस समय बराबर चलाना पड़ता है नही तो वह जल सकता है. इस प्रक्रिया में लगभग 15 मिनट का समय लगता है.
  2. अब कटे / पिसे बादाम और गोंद डालें और फिर 2 मिनट के लिए भूनें आटे को. अब आँच बंद कर दीजिए. आँच बंद करने के बाद भी आपको कुछ देर तक आटे को चलाना होगा जिससे कि वो नीचे से लगे नही. अब आटे को थोड़ा ठंडा होने दीजिए.
grounded almonds and gum added after adding sugar
कूटे/ पिसे बादाम और गोंद डालने के बाद                                             शक्कर डालने के बाद
  1. जब आटा हल्का गुनगुना गरम हो तो उसमें शक्कर डालें और अच्छी तरह से आटे में मिलाएँ.
  2. अब तकरीबन 1 बड़ा चम्मच आटे का मिश्रण हथेली में लेकर उसे दूसरे हाथ की उंगलियों की सहायता से गोल करें और लड्डू का आकार दें जैसा फोटो में दिखाया गया है.
roll the mixture in your palm laddo is ready
आटे को लड्डू का आकर देते हुए                                                    तैयार लड्डू

स्वादिष्ट आटे के लड्डू तैयार हैं. आप चाहें तो इनको महीने भर तक बिना फ़्रिज़ के एयर-टाईट डब्बे में रख सकते हैं.

कुछ नुस्खे / टिप्स 

भारत के बाहर ज़्यादातर देशों में बहुत महीन शक्कर मिलती है, लेकिन अगर आप भारत में रहती हैं तो शक्कर को पीस कर ही डालें. अगर आप चाहें तो बूरा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

मैने लड्डू बनाने के लिए ऑर्गॅनिक शक्कर का प्रयोग किया है.

कुछ और मिठाइयाँ