मैंगो कस्टर्ड

साझा करें
See this recipe in English

कस्टर्ड दुनिया भर में मशहूर है और अलग अलग देशों में इसको बनाने के तरीके भी अलग हैं. फ्राँस में आमतौर पर कस्टर्ड में अंडा होता है और इसे ला क्रेम मूले कहते हैं या फिर इसे ला क्रेम ऑंगलेज के नाम से भी जाना जाता है. अमेरिका में कीम, अंडा, दूध और कई प्रकार के फ्लेवर डालकर कस्टर्ड आइस्क्रीम बनाई जाती है जो गर्मियों में बहुत पसंद की जाती है. ब्रिटेन में कस्टर्ड को दूध में कॉर्न स्टार्च डालकर गाढ़ा करके और फिर इसमें फ्लेवर मिलकर बनाने का चलन है. भारत में जो हम कस्टर्ड बनाते हैं वो ब्रिटिश तरीका है. कस्टर्ड अब इतना मशहूर है कि कई प्रकार के स्वाद के कस्टर्ड पाउडर बड़ी ही आसानी से बाजार में मिल जाते हैं. तो चलिए आज हमारे कुछ पाठकों की फरमाइश पर आपको एक आसान सी विधि बताते हैं मैंगो कस्टर्ड बनाने की......…

mango custard
सामग्री
(4 लोगों के लिए)
  • दूध 3 कप/ 750 मिलीलीटर
  • शक्कर 3-4 बड़ा चम्मच
  • मैंगो कस्टर्ड पाउडर 2½ बड़ा चम्मच
  • पके आम 1½ कप टुकड़ों में कटे हुए

बनाने की विधि :

  1. एक भारी तली की कड़ाही/ भगोने में दूध को मध्यम आँच पर उबालें, पहला उबाल आने के बाद आँच को धीमा कर दें और दूध को 10 मिनट तक पकाएँ. ऐसा करने से दूध थोड़ा गाढ़ा हो जाता है.
  2. अब दूध में शक्कर डालें और इसे अच्छे से मिलाएँ. दूध को 2 मिनट के लिए और उबालें और फिर आँच बंद कर दें. अब दूध को थोड़ा ठंडा होने दीजिए.
mango custard
दूध में शक्कर मिलाने के बाद
  1. एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच कस्टर्ड पाउडर को लें. अब इसमें थोड़ा-थोड़ा करके 2-3 बड़े चम्मच गुनगुना दूध डालें और अच्छे से मिलाएँ. ध्यान रखें कि दूध में कस्टर्ड की गुठली ना पड़ने पाए .
mango custard
बाएँ- कस्टर्ड पाउडर को दूध में घोले के बाद दाएँ-कस्टर्ड पाउडर
  1. जब दूध गुनगुना गरम है तो इसमें कस्टर्ड को घोल लें और अच्छे से मिलाएँ. दूध को वापस धीमी आँच पर रखें और बराबर चलाते हुए 2-3 मिनट के लिए पकाएँ. दूध एकदम गाढ़ा होने लगेगा और नीचे से लग भी सकता है तो आप दूध को बराबर चलाते रहिए.. अब आँच को बंद कर दीजिए और दूध को अभी भी बराबर चलाते रहिए जिससे इसके ऊपर मलाई ना जमने पाए.
mango custard
मैंगो कस्टर्ड
  1. जब दूध थोड़ा ठंडा होने लगे तो इसे एक फ़ैन्सी बोल में पलट दें और फिर इसको ठंडा करने के लिए फ्रिज में रखें.
  2. ठंडा होने के बाद कस्टर्ड सेट हो जाता है. अब इसके ऊपर कटे आम के टुकड़े डालें. स्वादिष्ट मैंगो कस्टर्ड अब तैयार है परोसने के लिए.

कुछ नुस्खे और सुझाव

आप मैंगो कस्टर्ड में थोड़ी सी कुटि हुई इलायची भी डाल सकते हैं..

जिस भी बर्तन में दूध उबालना है उसे ठंडे पानी से धोएँ और फिर बिना पोंछे ही इसमें दूध डालें उबलने के लिए, ऐसा करने से दूध बर्तन की तली में चिपकता नही है.

वैसे तो कस्टर्ड पाउडर बड़ी आसानी से दुनियाभर के बाजार में मिल जाता है. लेकिन अगर आपको यह ना मिले तो आप इस विधि के लिए 2 बड़े चम्मच कॉर्न स्टार्च, 2 छोटे चम्मच मैंगो एसेन्स, और कुछ बूँद नैचुरल पीले रंग की डालकर मैंगो कस्टर्ड बना सकते हैं.

कुछ और मिठाइयाँ