करवा चौथ !!

Share

See this page in English

25, अक्तूबर-2023

प्रिय पाठकों,

इस वर्ष करवा चौथ का पर्व 31 अक्टूबर को अमेरिका में और 1 नवम्बर को भारत में है. करवा चौथ एक प्रमुख उत्तर भारतीय त्योहार है। यह भारत के पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, और राजस्थान इत्यादि राज्यों में मुख्य रूप से मनाया जाता है. करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को किया जाता है। इस दिन सुहागिन औरतें व्रत रखती हैं और बिना अन्न जल ग्रहण करें अपने पति की लंबी उम्र की पार्थना करती हैं. शाम को चाँद देखने के बाद उपवास खोलने के पश्चात ही खाना खाया जाता है....

होई अष्टमी एक प्रमुख उत्तर भारतीय त्योहार है। होई अष्टमी इस वर्ष 5 नवम्बर को है. होई अष्टमी का व्रत कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को किया जाता है। इस दिन माताएँ अपने बच्चों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. शाम को तारे देखने के बाद उपवास खोलने के पश्चात ही खाना खाया जाता है....

आने वाले कुछ और त्यौहार इस प्रकार हैं....

करवा चौथ 31 अक्टूबर अमेरिका में और 1 नवम्बर भारत में
होई अष्टमी 5 नवम्बर
धनतेरस 10 नवम्बर
छोटी दीवाली / नरक चौथ 11 नवम्बर
दीवाली 12 नवम्बर
अन्नकूट/ पड़वा 13 नवम्बर
भाई दूज 14-15 नवम्बर

हमारे परिवार में करवा चौथ की पूजा के लिए गुलगुले बनाने की प्रथा है. हमारे परिवार में व्रत के बाद बिना प्याज लहसुन का खाना खाया जाता है जबकि हमारी कुछ पंजाबी दोस्तों के यहाँ ऐसा कुछ नहीं है. इसी तरह हमारे परिवार में व्रत के बाद पक्का खाना खाया जाता है जैसे कि पूड़ी, कचौड़ी, सब्जी, दही वडे इत्यादि जबकि हमारे कुछ दोस्तों के यहाँ दाल चावल भी खाया जाता है. तो आप अपने परिवार की परंपरा के अनुसार खाना बनायें इस करवा चौथ के त्यौहार पर.

करवा चौथ की शुभकामनाओं के साथ,
शुचि


कुछ पारंपरिक मिठाइयाँ करवा चौथ के लिए

घर पर पार्टी की तैयारी और पार्टी करने के कुछ आईडिया !