शरद नवरात्रि !!

Share

See this page in English

11-अक्टूबर-2023

प्रिय पाठकों,

शरद नवरात्रि हिन्दी पंचांग के अनुसार अश्विन (क्वार) महीने में होती है. नवरात्रि 9 दिनों तक चलने वाला त्यौहार है . यह नौ दिन बहुत पवित्र माने जाते हैं और इन दिनों पूजा अर्चना और व्रत उपवास रहने की परंपरा रही है. कुछ लोग जहाँ आठ दिन के उपवास के बाद नवें दिन नौ कन्याओं को खाना खिलाने के बाद नवमी को उपवास खोलते हैं. वही कुछ लोग पड़वा और अष्टमी का व्रत रखते हैं और फिर नवमी को कन्या खिलाते हैं. इस वर्ष नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू हो रही है और इस महीने में पड़ने वाले कुछ और त्यौहार इस प्रकार हैं....

शरद नवरात्रि की पड़वा- 15-अक्टूबर
अष्टमी- 22 अक्टूबर
नवमी- 23 अक्टूबर
विजय दशमी/ दशहरा- 24 अक्टूबर

संपूर्ण भारतवर्ष में शरद नवरात्रि की अपनी ही महत्ता है. भारतवर्ष में इस अवसर पर खूब धूम होती है . कहीं देवी जागरण तो, कहीं दुर्गा पूजा के पंडाल, कहीं डांडिया, कहीं रास, कहीं गरबा और वहीं कुछ जगहों पर रामलीला के सजे मंच. शरद नवरात्रि कुछ ख़ास इसलिए भी होती है क्योंकि नवमी के बाद आता है विजयदशमी का पर्व.

sharad-navratri

इस शुभ मौके पर हम कुछ नये फलाहारी व्यंजन बनाएँगे...

शुभकामनाओं के साथ,
शुचि


कुछ फलाहारी मिठाइयाँ

कुछ और व्रत के व्यंजन