शाही पुलाव

साझा करें
See this recipe in English

शाही पुलाव, जैसा कि नाम से ही जाहिर है बहुत ही शाही व्यंजन है. किसी भी और शाही और राजसी व्यंजन के जैसे इसमें भी काजू, केसर, खड़े मसाले इत्यादि का प्रयोग किया जाता है. अब यह चीज़ें महँगी होती हैं, शायद यही वजह है कि इन व्यंजनों को शाही व्यंजन कहा जाता है.

शाही पुलाव को आप किसी भी रिच ग्रेवी के साथ परोस सकते हैं. पनीर मक्खनी, और मटर पनीर इत्यादि के साथ शाही पुलाव की जोड़ी खूब बनती है. तो आप भी बनाएँ शाही पुलाव और हमें अपने सुझाव और सलाह जरूर लिखें. शुभकामनाओं के साथ, शुचि.

shahi pulav
तैयारी का समय: 2 मिनट
चावल भिगोने का समय : 20 मिनट
पकाने का समय : 15 मिनट
लगभग 250 कैलोरी हर सर्विंग में

 सामग्री (4 लोगों के लिए)

  • बासमती चावल 1 कप
  • जीरा ½ छोटा चम्मच
  • तेज पत्ता 2
  • हरी इलायची 5
  • बड़ी इलायची 4
  • काली मिर्च 8-10
  • लौंग 5-6
  • काजू 1/3 कप
  • किशमिश 2 बड़े चम्मच
  • घी 2 बड़ा चम्मच
  • पानी लगभग 2 कप

बनाने की विधि :

  1. चावल को अच्छे से बीनकर धो लें. अब चावल को 20 मिनट के लिए 2 कप पानी में भीगने दें.
  2. अब चावल को छलनी में करके इसका पानी निकाल दें. पानी को फेके नहीं क्योंकि इसी पानी का इस्तेमाल हम चावल को पकाने में कर लेंगे.
  3. किशमिश को धोकर, किचन पेपर से पोछ लें और अलग रखें.
  4. एक कडाही/बर्तन में धीमी आँच पर घी गरम करें. अब इसमें जीरा, तेज पत्ता, लौंग, काली मिर्च, हरी इलायची, और बड़ी इलायची डालें और 30 सेकंड्स के लिए भूनें. जब मसाले भुन जाएँगे तो भीनी-भीनी खुश्बू आएगी.
  5. अब इसमें काजू डालें और लगभग 1 मिनट के लिए भूनें.
  6. अब भीगे चावल, और किशमिश डालें और सभी सामग्री को अच्छे से मिलाकर कुछ देर (लगभग 2 मिनट) भूनें. चावल को चलते समय ध्यान रखें कि चावल टूटने ना पाएँ, इसीलिए चावल को हल्के हाथ से चलाएँ. अब इसमें पानी डालें. 1 कप बासमती चावल में लगभग 2 कप पानी लगता है. एक उबाल के बाद आँच धीमी कर दें और चावल के गलने तक पकने दें. इस प्रक्रिया में 12-15 मिनट का समय लगता है. जब चावल गल जाएँ तो आंच बंद कर दें.
  7. स्वादिष्ट शाही पुलाव अब तैयार है. इसे आप दाल मखानी, पनीर बटर मसाला या फिर अपनी पसंद की किसी भी करी के साथ परोस सकते हैं.
shahi pulav

कुछ नुस्खे/ सुझाव

  1. आप इस शाही पुलाव में तले हुए पनीर के टुकड़े भी डाल सकते हैं इसे और शाही बनाने के लिए.
  2. आप चाहे तो शाही पुलाव में केसर भी डाल सकते हैं. इसके लिए कुछ धागे केसर गुनगुने दूध में 10 मिनट के लिए भिगोये. जब चावल आधे गल जएँ तो केसर के दूध को अधपके चावल में इधर-उधर डालें. इसके बाद चावल को चलाएँ नही. ढककर चावल के गलने तक पकाएँ. जब चावल गल जाएँगे तो उनमें पीले और सफेद चावल का बेहतरीन मिलाजुला रंग आएगा. केसर की भीनी भीनी खुश्बू के साथ शाही पुलाव और भी ज़्यादा स्वादिष्ट लगता है.

कुछ और चावल के व्यंजन