पिज़्ज़ा सॉस

साझा करें
See this recipe in English

पिज़्ज़ा के बेस पर सबसे पहले पिज़्ज़ा सौस लगाई जाती है. पिज़्ज़ा सॉस बाजार में आसानी से मिल जाती है ल्लेकिन अगर आप घर पर ताजी और स्वादिष्ट पिज़्ज़ा सॉस बनाना चाहते हैं तो यह एक आसान सी विधि है पिज़्ज़ा सॉस के लिए. अगर आप भी हमारी बिटिया रानी के जैसे पिज़्ज़ा के दीवाने हैं तो आप ज़्यादा मात्रा में भी बना के रख सकते हैं पिज़्ज़ा सॉस फ़्रिज़ में.......

pizza sauce

सामग्री

2 कप पिज़्ज़ा सॉस के लिए

  • लाल टमाटर 4 मध्यम (500 ग्राम)
  • प्याज 1 छोटा
  • ताजी बेसिल पत्तियाँ 10-15
  • ओरेगानो 1 छोटा चम्मच
  • शक्कर 1 छोटा चम्मच
  • नमक ½ छोटा चम्मच/स्वादानुसार
  • काली मिर्च, ताजी कुटि स्वादानुसार
  • जैतून का तेल 2 बड़ा चम्मच

बनाने की विधि

  1. प्याज को छीलकर धो लें, और फिर इसे बारीक काट लें.
  2. टमाटर को भी धोकर बारीक काट लें.
  3. बेसिल की पत्तियों को भी धोकर छोटा-छोटा काट लें, या फिर हाथ से नोच लें. अगर आपको ताजी बेसिल नही मिलती तो आप सूखी बेसिल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  4. अब एक कड़ाही में तेल गरम करें. इसमें बारीक कटी प्याज डालें और मध्यम आँच पर गुलाबी होने तक भूनें. इसमें तकरीबन 2-3 मिनट का समय लगता है. ध्यान रखें की प्याज सुनहरी ना होने पाए.
ingredients for tomato sauce onion frying
पिज़्ज़ा सॉस के सामग्री"                                                    प्याज भूनना
  1. अब भूनी प्याज में सॉस की सभी सामग्री डालें और अच्छे से मिलाएँ. एक उबाल आने के बाद आँच को धीमा कर दें और सॉस को धीमी आँच पर पकने दें. बीच-बीच में इसे चलाना ना भूलें. सॉस के तैयार होने में लगभग 20 मिनट का समय लगता है. तैयार सॉस गाढ़ी और चिकनी होती है.
ingredients in the fried onions sauce is ready
प्याज में बाकी सामग्री डालने के बाद"                                                                तैयार पिज़्ज़ा सॉस

कुछ नुस्खे/ सुझाव पिज़्ज़ा सॉस के लिए

पिज़्ज़ा सॉस में लहसुन भी पड़ता है, अब चूँकि मैं अपनी रसोई में लहसुन का प्रयोग नही करती हूँ तो मैं तो इस सॉस को बिना लहसुन के ही बनाती हूँ और यह लाजवाब बनती है..

pizza
घर की बनी पिज़्ज़ा सौस पिज़्ज़ा बसे पर लगाने के बाद