मॉकटेल

नव वर्ष के मौके पर देर रात तक पार्टी का माहौल रहता है. अब ऐसे में कुछ पीने को हो तो बातों का दौर अच्छा चलता है. चाय और कॉफी तो सदाबहार पेय हैं ही, लेकिन कभी-कभी कुछ हट कर पीने का मन हो तो आजमाएँ मॉकटेल.

मॉकटेल अँग्रेज़ी का शब्द है जिसका मतलब है कई प्रकार के पेय को मिलकर बनाया गया पेय जिसमें एल्‍कोहल नही है. तो वो लोग जो कॉकटेल नही ले सकते हैं वो मॉकटेल का मज़ा ले सकते हैं. मॉकटेल आमतौर पर बड़े बच्चे भी पी सकते हैं तो आप भी बनाइए कुछ मॉकटेल और हमेशा की तरह लिखना ना भूलें अपनी राय........


–पिंक ब्यूटी मॉकटेल

स्ट्राबेरी लेमोनेड - स्ट्रॉबेरी/ पिंक लेमोनेड एक बहुत की स्वादिष्ट मौकटेल है. आपने सदा लेमोनेड तो कई बार पिया होगा लेकिन इस बार आप कुछ नया बनाइए जो बच्चों में भी रंग जमा दे. यह पिंक लेमोनेड बनाने में भी बहुत आसान है और सभी को बहुत पसंद आता है.. तो इस बार नववर्ष की पार्टी में बनाइए पुराने लेमोनेड का नया रूप.............

पीना कोलाडा मॉकटेल

पीना कोलाडा मॉकटेल – यह एक स्पेनिश कॉकटेल है जिसे रम, नारियल का दूध और अनानास के रस को मिलकर बनाया जाता है. अब क्योंकि यहाँ हम मॉकटेल की बात कर रहे हैं तो बनाते हैं पीना कोलाडा मॉकटेल बिना रम के......

–पिंक ब्यूटी मॉकटेल

पिंक ब्यूटी मॉकटेल- अनार, संतरे, और नीबू के जूस से बनाया गया यह मॉकटेल ना केवल स्वादिष्ट है बल्कि स्वास्थ्य के लिहाज से भी आती उत्तम है. तो आप भी बनाइए यह लाजवाब मॉकटेल और लिख भेजिए अपने विचार......

लैमोनेड सोडा

लैमोनेड सोडा–लैमोनेड सोडा, नीबू के रस और शक्कर को मिलाकर बनाया गया यह पेय बहुत ताज़गी पहुचाता है . सीधे शब्दों में यह नीबू शिकंजी का फ़ैन्सी रूप है...तो आप भी बनाइए यह स्वादिष्ट पेय....

आइस क्रीम सोडा

आइस क्रीम सोडा– वेनिला आइस क्रीम और कोका कोला से बनाया गया यह सोडा ड्रिंक हर किसी को बहुत पसंद आता है. यह आइस क्रीम सोडा बनाने का एकदम पारंपरिक तरीका है. तो हो जाए आइस क्रीम सोडा......

जंगल फ्रेश

जंगल फ्रेश–यह स्वादिष्ट और ताज़गी भरा पेय ताजे पुदीने के रस, नीबू के रस, और संतरे के रस में नमक और शक्कर के स्वाद के साथ बनाया गया है. यह मॉकटेल सभी को बहुत पसंद आता है. तो बनाइए जंगल फ्रेश मॉकटेल........